झांसी। श्री नारायण सेवा संस्थान के तत्वाधान में आज से अनवार फार्म खाती बाबा में श्रीमद् भागवत ज्ञान यज्ञ कथा का भव्य शुभारंभ हुआl कथा के मुख्य व्यास आचार्य विनोद चतुर्वेदी जी महाराज ने कथा श्रवण कराते हुए कहा कि भागवत साक्षात कल्पवृक्ष हैl जो भक्त भागवत कथा श्रवण करते हैं, उनकी मनोकामना पूर्ण होती हैl भागवत दर्शन का अर्थ है कृष्ण दर्शन, अर्थात भागवत साक्षात कृष्ण ही हैl भागवत श्रवण से शरीर शुद्ध एवं आत्मा को मोक्ष की प्राप्ति होती हैl उन्होंने कहा कि राजा परीक्षित ने एक सप्ताह तक भागवत कथा श्रवण की और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हुईl कलयुग में भागवत कथा मोक्षदायिनी हैl
कार्यक्रम की भव्य कलश यात्रा श्री गौड़ बाबा सिद्धाश्रम से निकाली गईl जो संपूर्ण खाती बाबा क्षेत्र में घूमती हुई कार्यक्रम स्थल तक पहुंचीl जिसमें सैकड़ों महिलाएं पीले वस्त्र धारण कर एवं सिर पर मंगल कलश रखकर चल रही थीं l लोगों ने कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत कियाl
कार्यक्रम में पूज्य संत महाराज श्री सिंहपुरा धाम एवं पूज्य संत वाला प्रसाद चतुर्वेदी का आशीर्वाद प्राप्त हुआl इससे पूर्व भागवत पूजन एवं आरती श्रीमती रेखा हरपाल सिंह परमार (परीक्षित), नगर विधायक रवि शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, शशिकांत द्विवेदी, श्रीमती सरोज, राम आसरे गुप्ता, पंडित मैथिली मुदगिल, पंडित अनिल सुडेले, ए. के. सोनी, राकेश सेन, रामबाबू यादव, फूलचंद द्विवेदी, एस. त्रिवेदी, प्रदीप जिजौतिया, गौरव श्रीवास्तव, नितिन चतुर्वेदी, अमित पांडेय, सुनील साहू आदि ने कीl
कार्यक्रम का संचालन मुख्य संचालक सियाराम शरण चतुर्वेदी ने कियाl अंत में सभी का आभार व्यक्त दिलीप मुदगिल ने कियाl
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)