बरेली। बीडीए उपाध्यक्ष डॉ. मनिकंडन ए. ने मंगलवार को मॉडल भवन निर्माण एवं विकास उपविधि 2025 की विशेषताओं के बारे में जानकारी दी। कहा कि नई उपविधियों के तहत भवन निर्माण प्रक्रिया को पूरी तरह ऑनलाइन और पारदर्शी बना दिया गया है। इससे घर मालिकों, बिल्डरों और निवेशकों को बड़ी राहत मिलेगी। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) के नवीन कार्यालय स्थित सभागार में मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए बीडीए उपाध्यक्ष ने कहा कि अब 100 वर्ग मीटर तक के आवासीय और 30 वर्ग मीटर तक के व्यावसायिक भूखंडों पर बिना नक्शा पास कराए भी निर्माण करने की छूट है, लेकिन इसके लिए सिर्फ एक रुपये के शुल्क पर ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि बीडीए आर्किटेक्ट, इंजीनियरों, चिकित्सकों समेत आम जन के साथ आगामी सात अगस्त को कार्यशाला और संवाद सत्र का आयोजन करेगा। इसमें बीडीए के अधिकारियों द्वारा नई व्यवस्थाओं की जानकारी दी जाएगी। इससे नक्शा व अन्य विभागीय कार्यों के लिए बार-बार बीडीए कार्यालय के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं होगी। वहीं नियमों की अनदेखी करने वालों को बिल्कुल बख्शा नहीं जाएगा। किसी ने भी नियमों की अनदेखी की तो फौरन नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।।
बरेली से कपिल यादव