भदोही/ मिर्जापुर – सोमवार को उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं (Heavy Wind and Rainfall) के साथ हुई बारिश के कारण मछलियां गिरने लगी। तो लोगों ने अनहोनी की आशंका जताई, करीब 50 किलो मछलियां नदी और तालाब की जगह आसमान से बरसती नजर आई (Fish Rain in Bhadohi) सर मुंडाते ही ओले पड़ना, आसमान से टपकना जैसे कई सारी कहावत आपने सुनी होगी। काफी लोगों ने तो ओले की बारिश भी देखी होगी। लेकिन हम जो आज आपको बताने जा रहे हैं, वह यकीनन किसी ने नहीं देखी होगी। उत्तर प्रदेश के भदोही जिले की है, जहां सोमवार को तेज हवाओं के साथ बारिश हुई, जिसमें मछलियां आसमान से बरसने लगी (Fish Rain)
लगभग 50 किलो से भी ज्यादा मछलियां आसमान से बरसने लगी।जिस पर लोगों ने किसी बड़ी अनहोनी आशंका जताई, जिससे पूरे भदोही गांव में डर का माहौल हो गया। आसमान से मछलियां गिरने लगी तो गांव में हड़कंप मच गया, वही वैज्ञानिकों और मौसम के जानकारों ने भी इसे साधारण घटना नहीं मान रहे। Experts का कहना है कि क्षेत्र में चक्रवर्ती हवा के साथ निम्न दबाव होने के कारण कभी-कभी ऐसी घटनाएं हो सकती हैं।
बताया जा रहा है कि भदोही में यह यादव बस्ती के पास सोमवार को बारिश के कारण आसमान से मछलियां गिरने लगी। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई, कोई अपने छत पर पहुंचा, तो कोई खेत की तरफ दौड़ा। गांव वालों का कहना है कि खेत छत समेत सभी स्थानों पर मछलियां गिरती रहीं। इस दौरान पूरे इलाके में लगभग 50 किलो की मछलियां उठाई गई। लेकिन उनके जहरीले होने की आशंका के कारण उन्हें वापस तालाब या गड्ढों में फेंक दिया गया ।
गांव के ग्रामीण निवासियों से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि आसमान से मछलियां (fishes) टपकते हुए देखा तो वह सब भी हैरान हो गए। हालांकि किसी ने भी इन मछलियों को खाने के बारे में नहीं सोचा। वही एक्सपोर्ट का कहना है कि यह कोई आम घटना नहीं है, कभी-कभी निम्न दबाव एवं चक्रवर्ती हवा के कारण ऐसा हो जाता है। नदी या तालाब में चक्रवर्ती हवा मछलियों को उड़ा ले जाते हैं और आसपास के बारिश के कारण धरती पर गिरने लगती है, यह काफी सामान्य बात है।