कानपुर- शिवपाल यादव( पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश) ने आज शास्त्री नगर में अपने कार्यकर्ता को सम्बोधित किया।जिस पर उन्होंने भा ज पा पर जमकर हल्ला बोल किया । योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान की सरकार में बेरोजगारी और भ्रष्टाचार बहुत ज्यादा बढ़ गया हैं । जिससे उत्तर प्रेदश का विकास नही हो पा रहा हैं ।रविवार की विभिन्न कार्यक्त्रमों में शामिल होने कानपुर आये पूर्व मंत्री शिवपाल यादव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में राजनीतिक दलों का जो गठबंधन होगा वह भारतीय जनता पार्टी की सरकार का सूपड़ा साफ कर देगा। अच्छे दिन व 15 लाख हर खाते में आने का वादा करने वाली भाजपा ने जनता को छलने के अलावा कोई काम नहीं किया है। केंद्र व सूबे की सरकार हर स्तर पर विफल है। उन्नाव जिले में सरकार अपने दोषी विधायक को बचाने में लगी रही। अपनी आगे की राजनीतिक रड़नीति के बारे में उन्होंने इंतजार करने की बात कही। उन्होंने कहा कि समय के साथ सब स्पष्ट हो जाएगा।
उन्होंने अपने समजवादी सरकार के कई कामों का उल्लेख किया।जिससे साफ नजर आता हैं कि वो भा ज पा पर हमला कर रहे हैं।इस मौके पर शिवपाल यादव फैंस क्लब एशोसिएशन के अध्यक्ष , कार्यकर्ता मौजूद रहे।
रिपोर्ट- हिमांशु सचान के साथ आकाश रावत की रिपोर्ट