भगवान शिव के रंग में रंगा दिखेगा शहर, नाथ नगरी बनेगी भव्य, नव्य, दिव्य

बरेली। जनपद के नाथ मंदिरों के इतिहास और उनकी आध्यात्मिक, सांस्कृतिक पहचान को नाथ नगरी कॉरिडोर ताजा करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर अब अयोध्या के बाद नाथ नगरी बरेली को भव्य, नव्य व दिव्य बनाने की बरेली विकास प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। बीडीए ने बरेली की आधुनिकता के साथ नाथ नगरी की आध्यात्मिक विरासत को समाहित करते हुए नाथ नगरी कॉरिडोर का विशेष डिजाइन तैयार किया है। शहर के प्रमुख चौराहों पर द्वार बनाने और शिव के प्रतीक चिह्न डमरू, त्रिशूल, नटराज, नंदी, त्रिपुंड आदि के यूनिपोल लगाने का काम महाशिवरात्रि से पहले पूरा कर लिया जाएगा। बीडीए महाशिवरात्रि पर शहर को शिवमय बनाने की तैयारी कर रहा है। अलखनाथ, मढ़ीनाथ, तपेश्वरनाथ, धोपेश्वरनाथ, त्रिवटीनाथ, बनखंडीनाथ और पशुपतिनाथ मंदिरों के आसपास द्वार बनाने का काम जल्द शुरू करा दिया जाएगा। इसके अलावा शहर के चौकी चौराहा, सेटेलाइट तिराहा, जंक्शन, इज्जतनगर रेलवे स्टेशन, प्रेमनगर चौराहा, डेलापीर, बरेली कॉलेज चौराहा, गांधी उद्यान आदि स्थानों पर यूनिपोल लगाकर शिव के शुभ प्रतीक चिह्नों को सुशोभित किया जाएगा। नाथ नगरी कॉरिडोर के आर्किटेक्ट सुमित अग्रवाल ने बताया कि बरेली को शिवमय बनाकर आध्यात्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने की अवधारणा है। टीडीआर पॉलिसी के तहत बन रहे नाथ नगरी कारिडोर के मुख्य मार्गों का व्यवसायिक उपयोग कर आर्थिक उत्थान को बढ़ावा दिया जायेगा। नाथनगरी कॉरिडोर में मुख्यमंत्री के निर्देश पर जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही तेज हो गई है। बरेली विकास प्राधिकरण के सचिव योगेंद्र सिंह ने बताया कि शहर में प्रवेश करते ही नाथ नगरी की आध्यात्मिक आभा आकर्षित करेगी। नाथ नगरी की आध्यात्मिक विरासत के साथ आधुनिकता और स्मार्ट सिटी का सामंजस्य देखने को मिलेगा। नाथ नगरी की दिव्य झलक महाशिवरात्रि से पहले ही दिखने लगेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *