भगवान की प्रतिमाओं के दरबाजे तोड़कर प्राचीन मढ़ी मंदिर मे चोरी का प्रयास, लोगों मे आक्रोश

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बे के मोहल्ला साहूकारा मे स्थित प्राचीन मढ़ी मंदिर में विभिन्न देवी-देवताओं की लगी प्रतिमाओं के दरबाजे तोड़कर सोमवार की रात करीब दो बजे चोरी करने का प्रयास किया। इसके साथ ही बिजली की वायरिंग व लाइटे भी क्षतिग्रस्त कर दी। भाजपा नेता ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की। आपको बता दे कि कस्बा थाना क्षेत्र के मोहल्ला साहूकारा मे स्थित मढ़ी मंदिर पर अज्ञात चोरों ने मंदिर के अंदर मूर्तियों के दरवाजे तोड़ने के साथ साथ लाइटे भी क्षतिग्रस्त कर दी। इसी बीच शादी समारोह से लौट रहे मढ़ी मंदिर के ठीक सामने ही रहने वाले रुचिन उर्फ छोटू को मंदिर के अंदर शोर होने की आवाज सुनाई दी। उन्होने पड़ोस में ही रहने वाले भाजपा नेता आशीष अग्रवाल को बताया। उन्होंने मंदिर के मेन गेट पर ताला पडा होने के कारण अपनी छत पर जाकर देखा तो मंदिर मे अंधेरा था और लाइटें चोरो ने तोड़ डाली। शिव दरवार, ब्रह्मा जी समेत कई प्रतिमाओं के दरवाजे तोड़कर लोहे की जाली तोड़ने का प्रयास कर रहे थे। मोहल्ले के लोग एकत्र होकर मंदिर की तरफ पहुंचे तब तक चोर फरार हो गए। रात मे ही पुलिस को सूचना दी गई लेकिन पुलिस सुबह पहुंची। चौकी इंचार्ज रमेश शर्मा ने जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने कस्बे की कई गलियों मे तलाशा किया पर चोर हाथ नही आये। मंदिर मे तोड़फोड़ से इलाके के लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली के प्रति रोष है। मंदिर के पुजारी प्रहलाद अग्रवाल ने बताया कि सोमवार की रात मंदिर में लगी प्रतिमाओं के गेट तोड़कर चोरी का प्रयास किया। इसके साथ ही बिजली की वायरिंग व जाली आदि को क्षतिग्रस्त कर दिया। चौकी प्रभारी रमेश शर्मा ने बताया कि मंदिर मे कोई तोड़फोड़ नही की गई है। कुछ स्मैकिए आ गए थे जिन्होंने मंदिर की जाली काटने का प्रयास किया और एक जाली उठाकर भी ले गए। जिसे पास मे ही छोड़ दिया।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *