रुड़की/पिरान कलियर – विधान सभा पिरान कलियर के गांव फोरीनगर बढ़ेडी राजपुताना में करीब दो करोड़ रुपए की लागत से राज्य योजना के अंतर्गत बनने वाली सड़क का फीता काटकर शिलान्यास विधायक फुरकान अहमद ने किया ।
बढ़ेड़ी के फोरीनगर में सड़क शिलान्यास के बाद कलियर विधायक फुरकान अहमद ने कहा कि कलियर विधानसभा के लोगो की समस्याओं का हर संभव समाधान किया जाएगा।और समस्याओं का समाधान उनकी प्राथमिकता में रहा है।विधानसभा के हर व्यक्ति तक विकास पहुंचाना उनकी प्रथमिकता में शामिल है।उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर जानता से वोट मांगे थे। और कलियर विधान सभा के हर एक गाँव में विकास की गंगा बहाई थी। कलियर विधान सभा के गाँवो में जो काम रुके हुए है । उसे भी जल्द पूरा कराया जाएगा।जो बाकि और सड़के भी मंजूर हो चुकी है । जिनके टेंडर जल्द होंगें।इस मोके पर हाजी सईद हसन, प्रधान राव सकील,शाहिल राणा, ठेकेदार बबलू ऐजाज , जावेद , इकराम अंसारी,सोनू अंसारी सहजाद अंसारी , यूसुफ मलिक ,शाहिद मालिक,समीर साबरी,वाजिद , छोटा आदि मौजूद रहे।
तस्लीम अहमद ब्यूरो चीफ हरिद्वार उत्तराखंड