ब्लॉक सभागार में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -एन डी एस विद्यालय ने ब्लॉक सभागार में धूमधाम से मनाया शिक्षक दिवस
एन डी एस स्कूल के तत्वाधान में शिक्षक दिवस ब्लॉक सभागार में बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि मीरगंज विधायक डॉ डी सी वर्मा एवं विशिष्ट अतिथि ब्लॉक प्रमुख पति एवं सदस्य जिला पंचायत सत्येंद्र यादव तथा चेयरमैन फतेहगंज पश्चिमी कृष्णपाल मौर्य रहे। मुख्य व विशिष्ट अतिथियों ने विद्या की देवी माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया तत्पश्चात सभी अतिथियों एवं विद्यालय परिवार ने पूर्व राष्ट्रपति एवं प्रख्यात शिक्षाविद डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्हें याद किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।छात्र-छात्राओं की सुंदर प्रस्तुति से प्रभावित होकर विधायक डॉ डी सी वर्मा ने उन्हें नगद पुरुस्कार भी दिया।इस अवसर पर बोलते हुए विधायक डॉ डी सी वर्मा ने भारतवर्ष के स्वर्णिम शैक्षिक इतिहास के वारे में बताया और पुनः एक वार भारत को विश्वगुरू बनाने के लिए आज के शिक्षकगणों से निवेदन किया।चेयरमैन कृष्णपाल मौर्य ने छात्रों को राष्ट्र के भाग्यविधाता व शिक्षकों को राष्ट्रनिर्माता बताते हुए छात्र-छात्राओं को अग्रिम जीवन के लिए शुभकामनाएं तथा उपस्थित समस्त जनमानस को शिक्षक दिवस की बधाई दी।शिक्षक नेता सुनील शर्मा ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन एवं शिक्षा दर्शन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें प्रख्यात दार्शनिक, महान शिक्षक एवं प्रखर वक्ता वताया और उनके बताए मार्ग पर चलकर देश का नाम रोशन करने की अपील की।ब्लॉक प्रमुख पति सत्येंद्र यादव ने उत्तम कार्यक्रम के आयोजन हेतु विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। विधायक प्रतिनिधि संजय चौहान ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से गुरु-शिष्य परम्परा की हमारी भारतीय संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्धन को बल मिलता है।भाजपा मंडल अध्यक्ष अजय सक्सेना ने कबीर के दोहे गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लागूं पाँय के माध्यम से गुरु का स्थान गोविंद अर्थात भगवान से श्रेष्ठ बताते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने की सलाह सभी छात्रों को दी। पस्तौर के पूर्व प्रधान खेमपाल मौर्य,नेत्रपाल सिंह, नेतराम वर्मा आदि उपस्थित रहे।इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले व विगत वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों ने मेडल देकर सम्मानित किया।विद्यालय के अध्यापकों करुणाशंकर मिश्रा,सी पी गुप्ता,राकेश कुमार,अनीस राजपूत आदि ने व्यवस्था बनाने में सहयोग किया।प्रधानचार्य सुधीर शर्मा ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रबन्धक संध्या शर्मा ने सभी अतिथियों,अभिभावकों व आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *