ब्लॉक के चलते बरेली से गुजरने वाली सात ट्रेनें निरस्त, लौटाए जा रहे टिकट के पैसे

बरेली। गोरखपुर मे ब्लॉक होने के चलते बरेली होकर गुजरने वाली ट्रेनें प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। 22 अप्रैल से 4 मई तक फिर से ट्रेनों के निरस्त होने का क्रम शुरु हो जाएगा। ट्रेनें निरस्त होने से यात्रियों को रेलवे की तरफ से पहले से बुक कराए गए टिकट के पैसे रिफंड करना शुरु कर दिए है। गोरखपुर मे मेगा ब्लॉक के चलते पहले से ही 20 ट्रेनें निरस्त चल रही है। अब सात और ट्रेनों का निरस्तीकरण 22 अप्रैल से चार मई तक किया गया है। यह बरेली से होकर गुजरती हैं। गोरखपुर से 22, 24, 28, 29 अप्रैल तथा 01 मई को चलने वाली 12595 गोरखपुर-आनन्द विहार टर्मिनल एवं 02 मई को चलने वाली 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। मुजफ्फरपुर से 28 अप्रैल, 5 मई को चलने वाली 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। आनंद विहार टर्मिनल से 27, 28 अप्रैल तथा 1,3 एवं 04 मई को चलने वाली 12572 आनंद विहार टर्मिनल गोरखपुर एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इसके अलावा 28 अप्रैल को चलने वाली 22423 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। गोरखपुर से 22 एवं 29 अप्रैल को चलने वाली 15023 गोरखपुर-यशवन्तपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *