नई दिल्ली- रिलायंस कंपनी के मालिक मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्य को ब्लैक मनी एक्ट के तहत आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। आयकर विभाग की मुंबई युनिट को कई देश में कालेधन की जानकारी मिली थी, जिसके बाद आयकर विभाग ने मुकेश अंबानी के परिवार के सदस्यों को नोटिस भेज दिया है। हालांकि रिलायंस की ओर से इस तरह के किसी भी नोटिस से इनकार किया गया है।
रिलायंस ने नोटिस मिलने से किया इनकार:-
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह नोटिस मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी और उनके तीनों बच्चों के नाम पर भेजा गया है। आरोप है कि इन लोगों के नाम विदेश में अघोषित आय है। दरअसल केंद्र सरकार को 700 भारतीयों के नाम मिले थे, जिनके जेनेवा स्थित एचएसबीसी बैंक में खाते थे, इसके बाद आयकर विभाग ने इन लोगों के खिलाफ जांच शुरू की थी। एचएसबीसी में 14 बैंक खाते ऐसे हैं जिसमें 601 मिलियन डॉलर पैसा है जोकि रिलायंस ग्रुप के ऑफशोर होल्डिंग्स के हैं।