अहिरोरी हरदोई :अहिरोरी के विकासखंड का चुनाव गर्मागर्मी और सत्ता की हनक तथा रसूख के बीच संपन्न हुआ भाजपा प्रत्यासी जीत गए तथा सपा समर्थको की पिटाई भी कर दी गई । दोनों पक्षों में हुई मारपीट में सपा समर्थकों की खूब पिटाई हुईं जैसा कि पीटने के आरोप लगाने वाले कह रहे हैं ।
जानकारी के मुताबिक ब्लाक प्रमुखी के चुनाव में दिखी सत्ता की हनक और सत्ताधारीरियों का रसूख पुलिस प्रशासन के अधिकारी कर्मचारी सत्ता के दबाव में होने के जमकर आरोप लगे है। आरोप है कि जिम्मेदार बने रहे मूकदर्शक और दबाव में अपनी ड्यूटी भुल गए जिससे जमकर मारपीट की घटना हो गई। हालांकि पुलिस ने मारपीट करने वालों को खदेड़ने की कार्यवाही की । आरोप है कि अहिरोरी ब्लाक में सत्ता पक्ष के समर्थको ने सपा समर्थित प्रत्यासी को पोलिंग बूथ में ही घुसने नहीं दिया यही नहीं उनके समर्थक और वोटरों को भी वोट नहीं डालने दिए । सपा वोटरों सत्ता के समर्थको ने पोलिंग बूथ तक पहुंचने ही नहीं दिया और रास्ते से ही खदेड़ दिया । पुलिस की आँखों के सामने भाजपा समर्थको ने लोगो को दौड़ा दौड़ा कर जमकर पीटा कुर्सी से और और लात घुसो से कई लोगो की पिटाई की गई । जैसा कि चर्चा है कि पुलिस के दरोगा और सिपाही खड़े तमाशा देखते रहे यही नहीं पुलिस ने सपा के ही समर्थको को गिरफ़्तार कर अपनी फर्ज अदायगी भी कर दी आरोप लगाने वाले सपा के लोग आग बबूला होकर भाजपा के खिलाफ नारेबाजी की । सपा प्रत्यासी सत्यवती चीखती चिल्लाती रही की उसको अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है । सपा के लोगों का कहना था कि वे चिल्लाते रहे की उनको मारा गया लेकिन कोई भी कार्यवाही पुलिस ने सत्ताधारियो पर नहीं की। उपजिलाधिकारी सदर राकेश कुमार से जब इस बावत बात की गई तो उन्होंने कोई जानकारी न होने की बात कही।
रिपोर्ट-राजपाल सिंह कुशवाहा, बिलग्राम हरदोई