ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान ने जरूरतमंदों को बांटे कंबल

वाराणसी/रोहनिया- भगवान विश्वकर्मा जन कल्याण समिति की ओर से निराश्रितो बृद्धो, विकलांगो, विधवाओं को ठंड से राहत देने के उद्देश्य से जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। बभनियांव गांव के विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में रविवार दोपहर बाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। समारोह मे खास बात यह रही की लोगों में बाटे गये 400 कंबल चंडीगढ़ के हस्त करघा उद्योग से मंगाये गये थे। ठंड से ठिठुरते लोगों को राहत पहुंचाने के लिए ग्राम प्रधान रत्नेश सिंह की ओर से जरूरतमंदों का चयन किया गया। जिन्हें कार्यक्रम में कंबल वितरित किए। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रोटरी क्लब वाराणसी शिवगंगा के पदाधिकारीओ अनूप नागर, रविशंकर सिंह, विष्णु जैन, रविनंदन तिवारी ने कहा कि संस्था समाज की भलाई के लिए काम करती है। जिसका मकसद जरूरतमंदों की सेवा करना है। इसके लिए संस्था के सदस्यों ने ऐसे जरूरतमंद लोगों कि तलाश की है, जो वाकई इसके हकदार हैं।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आराजी लाईन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि डॉ महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि समाज के लिए कुछ करना सौभाग्य की बात होती है। समाज सेवा से बड़ा कोई धर्म और कोई काम नहीं होता, जिससे दिली सुकून मिलता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम प्रधान रत्नेश सिंह ने कहा कि संस्था ने ठंड से ठिठुरते लोगों को कंबल देकर राहत पहुंचाने का काम किया है। समिति द्वारा कम्बल वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल निश्चय ही समाज के लिए एक आदर्श है। वही समिति के कोषाध्यक्ष फूल चंद विश्वकर्मा ने कम्बल वितरण के पश्चात् कहा कि गरीबों और असहायों को कम्बल वितरित करके हम उन पर कोई एहसान नहीं कर रहे बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को निभाने की कोशिश कर रहे हैं। कम्बल वितरण कार्यक्रम संस्था द्वारा जन सहयोग से होता है। संचालन सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन गोपाल विश्वकर्मा ने किया। इस मौके पर हीरालाल विश्वकर्मा, प्रेम शंकर विश्वकर्मा, संतलाल विश्वकर्मा, कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, शिव सागर जीव राम, राम प्रकाश फूलचंद, शिवराज, दिलीप, संजीव सिंह, कमल पटेल, मोहम्मद अनवर, रितेश, राकेश, बाबूलाल, शीतला, आकाश, सोनू आदि मौजूद रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय के साथ (राजकुमार गुप्ता) वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *