वाराणसी – राजातालाब सार्वजनिक क्षेत्र की दूरसंचार सेवाएं लड़खड़ाने से बैंकिंग सहित दीगर कामकाज प्रभावित हो रहे हैं। कस्बे में बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) की सेवा आए दिन खराब हो जाती है। ऐसे में बैंकों में काम ठप हो जाता है। व्यापारियों, आम लोगों को परेशान होना पड़ रहा है। बीएसएनएल की ब्रॉड बैंड, लैंडलाइन और मोबाइल आदि सेवाओं में बार-बार खराबी आ रही है। कई बार लैंडलाइन काम नहीं करते तो कई बार मोबाइल पर बात करते हुए ही अचानक नेटवर्क गायब हो जाता है। इससे न सिर्फ लोग अपने परिचितों से बतिया पा रहे हैं, वहीं स्टेट बैंक, ओरिएंटल बैंक, यूनियन बैंक, इलाहाबाद बैंक, डाकघर, आराजी लाइन ब्लॉक, राजातालाब तहसील में लिंक फेल होने की समस्या हो रही है। न तो एटीएम से रुपए निकल पाते हैं आैर न ही बैंक का सर्वर ही ठीक से काम करता है। राशि ट्रांसफार्मर करने, आहरण करने, पासबुक में एंट्री करने सहित रोजमर्रा के कार्य में दिक्कतें हो रही है। बीएसएनएल के सर्वर खराब होने से विगत दो दिनों से लेन-देन समेत रोजमर्रा के कामकाज प्रभावित है। उपभोक्ता लेनदेन एवं अन्य काम हेतु इन दफ्तरों के चक्कर लगा रहे हैं।
वही राजकुमार गुप्ता, मनोज पटेल, धर्मेंद्र पटेल, राजेंद्र प्रसाद, रामबचन, लालजी पटेल, विवेक पटेल, अनिल मोदनवाल, बाबू लाल सोनकर उर्फ माईकल, आकाश जायसवाल आदि लोगों ने समस्या के समाधान की मांग उठाई।
रिपोर्टर-: महेश पाण्डेय के साथ (राज कुमार गुप्ता) वाराणसी