बरेली। बरेली क्लब लिमिटेड की वार्षिक साधारण सभा (एजीएम) मंगलवार को सिविल लाइंस स्थित क्लब के लॉन में आयोजित हुई। इसमें आर्मी और सिविल दोनों वर्गों की सक्रिय भागीदारी रही। एजीएम की औपचारिक शुरुआत क्लब सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ने कराई। एजीएम में 15 सदस्यीय निदेशक मंडल के लिए जितने पद थे, उतने ही नामांकन आने से बोर्ड का गठन निर्विरोध हुआ। इसमें परंपरा के अनुसार ब्रिगेडियर एचपीपी सिंह, वीएसएम को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया। बरेली क्लब की एजीएम मे ब्रिगेडियर एचपीपी सिंह को क्लब का अध्यक्ष घोषित किया गया और सभी निदेशक भी निर्विरोध निर्वाचित हुए। इस दौरान क्लब का वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। बरेली क्लब की एजीएम मंगलवार सुबह लॉन में आयोजित की गई। इसका संचालनद क्लब के सचिव लेफ्टिनेंट कर्नल कंवलजीत सिंह ने किया। परंपरा के अनुसार, ब्रिगेडियर एचपीपी सिंह को सर्वसम्मति से निदेशक मंडल का नया अध्यक्ष चुना गए। उन्होंने मंच पर अपनी जगह ली और सभा का संचालन किया। अध्यक्ष ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और पिछले निदेशक मंडल, सचिव, ऑडिटरों, बाहरी ऑडिटर और कंपनी सचिव के उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रशंसा व्यक्त की। बताया गया कि इस बार नये साल की पार्टी में हनी सिंह का ऑफिशियल डीजे हर्ष इलाहबादी और मुंबई से एंकर खुशबू पठानिया आ रही है। पार्टी रात नौ बजे से शुरू होगी। वही सेना की ओर से ब्रिगेडियर एचपीपी सिंह, कर्नल पंकज पंत, कर्नल विशाल कुमार सिंह, कर्नल विनय गुरुंग, ग्रुप कैप्टन राजीव रंजन, कर्नल अनुभव शर्मा, कर्नल अंकुर शर्मा, कर्नल अर्जुन सिंह तोमर, कर्नल अजीत बसवान और सिविल से गुरबचन सिंह चावला उर्फ राजा चावला, सौरभ मेहरोत्रा, अनंत वीर सिंह, विपिन अग्रवाल, विजय कपूर व मनीष सहगल नये निदेशक चुने गए।।
बरेली से कपिल यादव
