ब्राइडल फैशन शो जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों द्वारा मंच पर किया गया रैम्प वॉक

वाराणसी – सामाजिक कौशल विकास संस्था द्वारा आयोजित ब्राइडल फैशन शो जिसमें सर्वप्रथम ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियों द्वारा मंच पर रैम्प वॉक किया जा रहा है।इस प्रतियोगिता में कुल 50 लड़कियों ने भाग लिया जो कि गणेश वंदना के साथ ही पंजाबी बॉलीवुड सांग पर रैम्प पर अपने जलवे बिखेरे ।इसके अलावा कार्यक्रम के बीच बीच में 20 लड़कियों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें कथक ,हिंदी बॉलीवुड के साथ ही हिप हॉप भी प्रस्तुत किया गया।इस ब्राइडल शो की विशेषता यह रही कि यहाँ की लड़कियों ने अपना ब्राइडल मेकअप ,हेयरस्टाइल, और मेहंदी स्वयं को लगाई ।साथ ही भारत की विभिन्न संस्कृतियों की झलक इनकी वेशभूषा और परिधनो नज़र आई जैसे बंगाली, मुस्लिम, ईसाई,तमिल,गुजराती,हिन्दू,राजस्थानी, मराठी,पंजाबी एवं दक्षिण भारतीय संस्कृति अपने अपने परम्परा के अनुसार प्रस्तुत की ।प्रथम चरण में अपनी अपनी संस्कृति का परिचय दिया ।द्वितीय चरण में सभी ने अपनी कौशल को दर्शाया व अंतिम चरण में दुल्हनों द्वारा सुंदर नृत्य की प्रस्तुति की गई जो मनमोहक रही।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गण शिल्पा सिंह जी ,रजनी राय,राजेश जी,राजेश्वरी,रितु पाण्डेय जी,पुष्पलता जी रहीं। संस्था के प्रबंधक विजय कुमार जी बताया कि अक्सर लोगों में धारणा होती है कि ब्यूटी पार्लर का काम अपने ऊपर नही किया जा सकता इस धारणा को बदलने का छोटा सा प्रयास हमारी संस्था द्वारा किया जा रहा है।समाजसेविका पल्लवी वर्मा जी ने बताया कि इस संस्था की सभी बच्चियां स्वयं हेयरस्टाइल ,कटिंग ,मेहंदी मेकअप आदी सभी कार्य में निपुण है।

रिपोर्ट-:मनमोहन तिवारी डीएलडब्ल्यू वाराणसी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *