बरेली। विश्व स्तरीय ब्रह्माकुमारी राजयोग संस्थान मे पावन पर्व रक्षाबंधन के उपलक्ष मे माउंट आबू हेड ऑफिस गुजरात से आई राखी को बरेली के डेलापीर स्थित मिथिलापुरी फेस सेकंड ब्रह्माकुमारी राजयोग आश्रम की मुख्य संचालिका बीके रजनी दीदी के साथ बहनो ने भाइयो को बांधी और मिठाई स्वादिष्ट व्यंजन खिलाया। इससे पहले बीके रजनी दीदी ने सभी बाबा के प्रेमियों को मुरली सुनाई गई जो नित्य मुरली सुनाई जाती है। उसी के नियमित आज भी मुरली सुनाई गई। मुख्य अतिथि योगाचार्य कथा व्यास प्रमोद मिश्रा व अभिनेत्री दिशा पाटनी के पिता जगदीश सिंह पाटनी को राखी बांधकर मुंह मीठा कराया। जगदीश सिंह अपना परिचय देते हुए कहा आज मैं बच्चों के नाम से जाना चाहता हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है और कहा आश्रम के लिए कोई भी सहयोग हो याद कर सकती है। आश्रम पर आये 100 से ऊपर बहन भाइयों को राखियां बांधी और मिठाइयां देकर स्वादिष्ट व्यंजन कराया। इस अवसर पर बीके रजनी दीदी, जगदीश सिंह पाटनी, प्रमोद मिश्रा, बीके डॉ आराधना, अतुल, उमेश गुप्ता, बीके निकिता बहन, बीके नीतू बहन, बीके शिव स्वरूप, बीके बंधु राम, बीके राज बहादुर आदि रहे।।
बरेली से कपिल यादव