ब्याज सहित लौटाएंगे बुजुर्गों की सम्मान राशि-घोड़ेला

*हाथ से हाथ जोड़ो अभियान का तीसरा चरण, ग्रामीणों ने किया गर्मजोशी से स्वागत

हरियाणा/हिसार- बरवाला से पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला ने कहा कि बीजेपी सरकार न तो मजदूर व कमेरा वर्ग की है और न ही कर्मचारियों, व्यापारियों व किसानों की। इस सरकार से हर वर्ग दुखी है। सरकार की गलत नीतियों के चलते जिन बुजुर्गों की पेंशन काट दी गई है, उसे कांग्रेस सरकार बनने के उपरांत ब्याज सहित लौटाया जाएगा। पूर्व विधायक घोड़ेला शनिवार को हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तीसरे चरण में हलके के विभिन्न गांवों में ग्रामीणों को संबोधित कर रहे थे।
हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के तीसरे चरण का शुभारंभ गांव जुगलान से हुआ, जिसके उपरांत यह यात्रा बहबलपुर, खेड़ी बर्की, जेवरा व बिछपड़ी पहुंची। ग्रामीणों ने फूल मालाओं के साथ पूर्व विधायक घोड़ेला का गर्मजोशी से स्वागत किया। घोड़ेला ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के कार्यकाल को याद करते हुए कहा कि उस समय बरवाला हलके की अलग पहचान थी, लेकिन आज यह क्षेत्र विकास के मामले में पूरी तरह से पिछड़ गया है। उन्होंने कहा कि सरकार की गलत व विघटनकारी नीतियों से लोग तंग आ चुके हैं और आने वाले लोकसभा व विधानसभा चुनावों में कांग्रेस बहुमत के साथ सत्ता में आएगी। उन्होंने विश्वास दिलाया कि कांग्रेस सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी, वहीं बुजुर्गों की पेंशन को बढ़ाकर छह हजार कर दी जाएगी। इसके साथ ही कांग्रेस सरकार के दौरान गरीबों के लिए शुरू किए गए सौ सौ गज के प्लाट दोबारा से आबंटित किए जाएंगे। उन्होंने कर्मचारियों को भी आश्वस्त किया कि जिस तरह से कांग्रेस शासित अन्य राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल की गई है, उसी तरह हरियाणा में भी पुरानी पेंशन बहाल की जाएगी। इस मौके पर उनके साथ युवा कांग्रेस नेता सुरेश घोड़ेला, रामफल कुंडू, धर्मपाल सरपंच, अजीत यादव प्रधान, कर्मवीर सातरोड़, सुंदर हुड्डा, रणबीर, सचिन पूनिया, जयवीर पूनिया, बनवारी सैनी सातरोड़, रामकुमार कोहाड़, अनिल सैन मिलगेट, लख्मी धिकताना, जगबीर फौजी, निहाल सिंह सरपंच, प्रेम बीडीसी, जयवीर सहरावत, अमर सैन, ईश्वर नंबरदार, जयकरण सिगड़, विरेंद्र ग्रेवाल, सुंदर बीडीसी, महाबीर कड़वासरा, अजीत बैनीवाल, श्रवण मिर्जापुर, अजीत मिर्जापुर, प्रदीप चहल, विजेंद्र कुंडू, भगत राम मय्यड़, बलबीर घोड़ेला, लीलु कोहाड़, सुशील सैनी बीडीसी, अजीत मैंबर, रणबीर भडाना, जयसिंह मालवाल, महेंद्र चैयरमैन, रमेश सरपंच बहबलपुर, जगमाल नंबरदार, सूर्या जागलान व अजीत पहल सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

– हरियाणा से मनीष सलूजा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *