वाराणसी/मिर्जामुराद- मिर्जापुर थाना क्षेत्र में भीखीपुर के पास हाइवे पर रविवार की सांयकाल करीब पांच बजे तेजरफ्तार बोलेरो व बाइक में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में सुनील कुमार दीक्षित (52 वर्ष) व सीता दीक्षित (44 वर्ष) नामक बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। टक्कर के बाद सड़क पर घिसटने से बाइक में आग लग गई।आग से बाइक जलकर खाक हो गई।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही बोलेरो को कब्जे में ले ली है। बोलेरो चालक वाहन छोड़ फरार हो गया।मृतक को दो पुत्र व एक पुत्री है।
भदोही जिले के ज्ञानपुर कोतवाली अंतर्गत खड़गपुर (डप्पा) गांव का मूल निवासी सुनील कुमार दीक्षित अपनी पत्नी सीता दीक्षित संग मंडुवाडीह के मंडौली (भुल्लनपुर) स्थित सेंट जॉन्स कालोनी में रहकर वरिष्ठ अधिवक्ता राधेमोहन त्रिपाठी की कार चलाता रहा। नागपंचमी के पर्व के मद्देनजर वह अपनी पत्नी को बाइक पर बैठाकर मंडौली से भदोही स्थित अपने घर जा रहे थे। कांवरियों के लिए उत्तरी लेन आरक्षित होने के कारण दक्षिणी लेन से ही दोनों ओर के वाहनों का आवागमन हो रहा है। एनएच 2 पर भीखीपुर के पास विंध्याचल (मीरजापुर) से दर्शन-पूजन कर आ रहे तेज रफ्तार बोलेरो चालक द्वारा ओवरटेक करते समय बाइक में सामने से जोरदार टक्कर मारने से बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक दूर तक घिसटने से पेट्रोल निकलने से आग लग गई और बाइक आग का गोला बन गई।
मौके पर आस-पास के ग्रामीणों व राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई।ग्रामीणों के प्रयास से जब तक आग पर काबू पाया जाता बाइक जल गई। सूचना पाकर मिर्जामुराद एसओ वैभव सिंह मौके पर पहुंच दोनो शव को थाने लाए।बैग में मिले आधारकार्ड के जरिए मृतकों की शिनाख्त हो परिजनों को सूचना दी गई। उधर, मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया।रोते-विलखते छोटे भाई, अधिवक्ता व अन्य परिचितो के थाने पर पहुंचने से पूरा परिसर गमगीन हो गया।
रिपोर्ट:-कमलेश गुप्ता रोहनिया