बोर्ड की बैठक मे सभी प्रस्ताव सर्वसम्मत से हुए पारित

गोपीगंज/ भदोही। नगर के किसी भी वार्डों के साथ भेदभाव नहीं किया जाएगा सभी वार्डों में समान रूप से विकास एवं निर्माण कार्य कराए जाएंगे उक्त बातें नगरपालिका अध्यक्ष प्रहलाद दास गुप्ता ने नगर पालिका परिषद में आयोजित बोर्ड की बैठक के दौरान कही। बैठक की अध्यक्षता पालिकाध्यक्ष प्रह्लाद दास गुप्ता ने की। तत्पश्चात अधिशासी अधिकारी अवधेश कुमार भारती द्वारा एजेंडा के तमाम बिंदुओं को सदन में रखा गया जहां नगर में मच्छर मार दवा के छिड़काव के साथ नगर के खराब हैंड पंपों की मरम्मत का कार्य ठेके पर कराए जाने सहित तमाम कब्रिस्तान में पोल एवं लाइट लगवाए जाने का निर्णय लिया गया इसी दौरान नगर पालिका के तमाम ठेकेदारों के पंजीयन का भी मुद्दा उठा जहां सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि जिनके कार्य संतोषजनक है उनका ठेका रिनिवल कर दिया जाएगा और जिन के कार्यों में अनियमितता बरती गई है या उनके कार्यों की शिकायत हुई है ऐसे ठेकेदारों का रिनिवल नहीं किया जाएगा और उन पर कड़ी कार्रवाई करने की भी संस्तुति की गई। शिकायतों के प्रति लापरवाही बरतने पर जेई बीपी सिंह के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश बोर्ड में पास हुआ। बैठक के दौरान स्थानीय रामपुर घाट पर शव दाह के लिए रेट फिक्स करने की भी मांग उठी जिस पर पालिका अध्यक्ष ने इस मामले को उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही और घाट के रास्ते में पड़ने वाले तमाम शव स्थलों पर टीन सेड और बैठने की व्यवस्था कराए जाने का भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। इसी क्रम में 14 वां वित्त आयोग से प्राप्त एवं अन्य मदों से प्राप्त धन से निर्माण कार्य कराए जाने के लिए विभिन्न वार्डों के कार्यों को लिखा गया ब्लॉक स्थित चौरा माता मंदिर के रास्ते का भी निर्माण कराए जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया बैठक के दौरान कई सभासदों ने गंदा पानी आपूर्ति किए जाने की शिकायत कि जिसे पालिकाध्यक्ष ने समस्या को त्वरित निदान करने की बात कही वहीं कुछ सभासदों ने अन्य मुद्दों पर हंगामा भी किया जिसे सुन हल करने की बात कही गई । बैठक में प्रमुख रुप से सभासद अनूप जायसवाल आनंद मोदनवाल मजहरुला गुड्डू संतोष मोदनवाल सिंगार मौर्य संदीप गुप्ता अरुण कुमार मिंकू संगीता देवी मिथिलेश देवी मंजू देवी अर्चना जायसवाल बक्सर लीना देवी माया देवी सुशील शुक्ला मटरु यादव सहित सभी वार्डों के सभासद उपस्थित रहे। अंत में सभी प्रस्तावों को सर्वसम्मति से कार्यवाही रजिस्टर पर दर्ज किया गया।
पत्रकार आफ़ताब अंसारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *