बैनामा आफिस में तैनात बाबू उदयभान व सब रजिस्ट्रार द्वारा की जा रही खुले आम लूट- शिव प्रकाश सिंह

सीतापुर – जनपद मुख्यालय सीतापुर में हो रहे बैनामों को लूट का जरिया बना कर राजस्व का चूना लगाया जा रहा है!और की गई शिकायतें ठंढे बस्ते में डाल दी जाती है!यह बात किसान मंच राष्ट्रीय सचिव/प्रदेश प्रभारी शिव प्रकाश सिंह ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है! उन्होंने बताया कि आबादी के नाम पर होने वाले बैनामों में 80% की स्टांप बढ़ौतरी और कामर्शियल जमीन खरीद में घोषित आबादी बढ़ोतरी चार गुना बढ़ जाती है!सब रजिस्ट्रार और उदयभान क्लर्क शासन द्वारा निर्धारित प्रक्रिया में धोखा करके कामर्शियल जमीन को सिर्फ आबादी तक सीमित कर खुलेआम जारी लूट में पचास प्रतिशत की वसूली से सरकारी धन लूट कर अपने पेट भरने में व्यस्त हैं! एक प्रतिशत जायज शुल्क जिसकी रशीद मिलती है की जगह दो या तीन प्रतिशत वसूली होने वाले सभी बैनामों में की जा रही है!मेरे द्वारा इस प्रकरण की लिखित शिकायत जिलाधिकारी सीतापुर और मा० मुख्यमंत्री महोदय से की जा चुकी है,परंतु अभी तक भ्रष्टाचार में लिप्त लिपिक उदयभान और सब रजिस्ट्रार के विरुद्ध कोई भी जांच और कार्यवाही नहीं की गई!भ्रष्टाचार में लिप्त उपरोक्त जिम्मेदारों के विरुद्ध अविलंब जांच के साथ ठोस एवं प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए! अन्यथा की स्थिति में किसान मंच रजिस्ट्री कार्यालय पर धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा!जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी!

– सीतापुर से रामकिशोर अवस्थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *