बरेली। चीन के साथ हुए युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता से देशवासियों को रूबरू कराने को बैटल ऑफ रेजांगला इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर की डीआरएम रेखा यादव और कुमायूं रेजीमेंट के ब्रिगेडियर संजय यादव ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर इंजन को रवाना किया। इज्जतनगर स्टेशन पर हुए कार्यक्रम में सेना बैंड की धुन के बीच हुए कार्यक्रम में डीआरएम रेखा यादव ने कहा कि रेलवे और सेना का प्रयास था कि इसके जरिए लोगों को चीन युद्ध में वीरगति को प्राप्त शहीदों के बारे में जानकारी दी जाए। यह इंजन मालगाड़ी मे लगकर देश के विभिन्न स्टेशनों पर जाएंगे और वहां रिजांगला के वीर जवानों की गौरवगाथा से लोगों को अवगत करायेंगे। ब्रिगेडियर कुमाऊं रेजिमेंट संजय यादव ने बताया कि 18 नवंबर 1962 को हुई जंग इतिहास में दर्ज है। किस तरह 18000 मीटर की ऊंचाई पर बर्फ के बीच भारतीय सैनिकों ने चीनी सैनिकों को युद्ध में पराजित किया। सैनिकों की वीरगाथा इंजन पर स्कैनर के जरिए दर्शाई गई है। इस कार्यक्रम के दौरान शहीदों को श्रृद्धांजलि अर्पित की गई, जिसमें गणमान्य व्यक्तियों, अधिकारियों और नागरिकों ने एकत्र होकर उनकी स्मृति का सम्मान किया। स्टेशन परिसर में ही एक फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें रिजांग ला युद्ध में वीरगति को प्राप्त हुए वीरों की वीरगाथा को दर्शाया गया। इस मौके पर एडीआरएम मोहम्मद शमीम, सीनियर डीसीएम संजीव शर्मा व रेल अधिकारी सहित भारी संख्या मे सैनिक, रेल कर्मचारी, रेलवे के सम्मानित यात्री उपस्थित थे।।
बरेली से कपिल यादव