बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा के बैंक कर्मियों ने किसानों को लोन दिलाने के नाम पर बसूली करने का मामला सामने आया है। इसी मुद्दे पर भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने क्षेत्र से आएं किसानों के सहयोग से क्षेत्रीय ग्रामीण बड़ौदा बैंक पर प्रदर्शन कर बैंक कर्मियों के खिलाफ कार्रवाही की मांग की। हालांकि किसान संगठन किसानों के शोषण की बात कहकर प्रशासन को अपने मन की बात कह चुका है। शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक से जुड़े तमाम किसान बैंक गेट के सामने बैंककर्मियों के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके पर किसानों ने बताया कि उनके द्वारा बैंक से डेरी खोलने के लिए 1,40,000 रुपये का लोन लिया गया था और उन्हें लोन की प्रथम किस्त के रूप में 70,000 रुपये की पहली किस्त मिली थी। जिसमें से 25 हजार रुपये लोन दिलाने के नाम पर दो बैंक कर्मियों ने रिश्वत ले ली। इसके अलावा बैंक से लोन की रिकवरी के लिए किसानों के पास पूरे लोन अदायगी का नोटिस भी आने लगे है। जिससे किसान बेहद परेशान है और खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे है। किसान नेता अरुण सिंह राठी ने बताया कि लोन के नाम पर ठगी के विरोध मे बैंक गेट पर प्रदर्शन किया है। लोन दिलाने के लिए बैंक कर्मियों ने 25 -25 हजार रुपये कमीशन के तौर पर लिए है। बैंक के मैनेजर अमर गुप्ता ने उन्हें आश्वासन दिया है कि सात दिनों के अन्दर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और उनकी रकम भी वापस दिलाई जायेगी। किसानों ने बैंक मैनेजर से साफ कह दिया है किसानों का शोषण किसी हालत में बर्दास्त नही किया जाएगा।।
बरेली से कपिल यादव