बरेली। साइबर ठगों ने एक युवक के बैंक खाते से पच्चीस हजार रुपये निकाल लिए। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस में की है। साइबर ठग ने एक व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाकर गूगल-पे के जरिए खाते से 25 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित को मोबाइल पर मैसेज आने के बाद जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। थाना इज्जतनगर निवासी इमरान खान पुत्र नसीर खान ने पुलिस से शिकायत की कि उसका बैंक ऑफ बड़ौदा में खाता है। इसी पर वह गूगल-पे चलाता है। मंगलवार को उसके मोबाइल पर एक व्यक्ति का फोन आया और उसने खुद का बजाज फाइनेंस का एजेंट बताया। आरोपी ने उसके भाई के पेमेंट के बारे में पूछते हुए गूगल-पे के जरिए अपने खाते में 25 हजार रुपये ट्रांसफर करा लिए। जब उसके मोबाइल पर मैसेज आया तो उसे जानकारी हुई। पीड़ित ने बैंक में जाकर जानकारी की लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिला। जिस पर उसने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है। एसएसपी ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है।।
बरेली से कपिल यादव