बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। धोखाधड़ी से ऋण निकालकर बंदर बांट करने वाले बैंक कर्मियों पर कार्रवाई को लेकर भाकियू की ओर से चल रहे धरने को चौथे दिन सीओ हाईवे शिवम आशुतोष सिंह ने समाप्त कराया। भाकियू कार्यकर्ता तीन दिन से कस्बे मे बैंक के सामने फर्जी ऋण के मामले मे फंसे आरोपी बैंक कर्मियों के खिलाफ धरना दे रहे थे। शुक्रवार को सीओ हाईवे शिवम आशुतोष सिंह, थाना प्रभारी निरीक्षक अभिषेक कुमार के साथ धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से वार्ता की। विवेचना में दोषी पाए जाने पर संबंधितों के कार्रवाई का भरोसा दिलाया। तहसील अध्यक्ष सुधीर कुमार बालियान की अगुवाई में धरना प्रदर्शन कर रहे कार्यकर्ताओं ने धरना को समाप्त कर दिया। अरविंद सिंह सोमवंशी, राकेश कुमार, हरीशंकर, गुड्डी देवी, ममता, अर्चना, रामप्यारी, प्रेमवती, रामकली, शांति देवी, प्रीति देवी, आरती देवी, हरीशंकर, झंडू लाल गंगवार, नाथू भाई, मानसिंह, लक्ष्मण प्रसाद आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव