सिरौली, बरेली। जनपद के थाना सिरौली क्षेत्र मे बैंक का रिकवरी एजेंट बनकर किसानों से धोखाधड़ी करने वाले दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों लोन का खाता बंद कराने के नाम पर किसानों से ठगी करते थे। पुलिस ने दोनों को कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। थाना सिरौली क्षेत्र के गांव किटौना निवासी ओमप्रकाश और रामपुर की तहसील मिलक के गांव परा गजेजा निवासी कुलदीप बैंक का रिकवरी एजेंट बनकर लोन लेने वाले किसानों के पास जाते थे। दोनों किसानों से लोन खाता बंद कराने के नाम पर रकम ऐंठते थे। यह गैंग तमाम किसानों को ठगी का शिकार बना चुका था। इस मामले में कुछ किसानों की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट भी दर्ज की थी। आरोपी फर्जी रसीद भी दे देते थे। इसके बाद पुलिस ने उनकी तलाश शुरू की। मंगलवार को धनौरा गौरी तिराहे से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों के पास से फर्जी रसीदें और दस्तावेज बरामद हुए हैं। कुलदीप पर चार और ओमप्रकाश पर पांच मुकदमे दर्ज है।।
बरेली से कपिल यादव
