गोलाबाजार /गोरखपुर – खजनी तहसील स्थित श्रीमती द्रोपदी देवी पीजी कालेज में 45 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में चल रहे पांच दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर का समापन बेहतर कैडेटों को सम्मानित करने के साथ समाप्त हुआ। इस दौरान विविध सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।
प्राप्त बिबरण के अनुसार समापन समारोह में कैडेटों को संबोधित करते हुए कैंप कमाडेंट व सीओ कर्नल आरके सिंह ने कहा कि पांच दिनों के प्रशिक्षण के दौरान कैडेटों को पीटी, ड्रिल, फायरिंग, मैप रीडिंग, व्यक्तित्व विकास, स्वच्छता व सफाई, सामुदायिक विकास, राष्ट्रीय एकता, सांस्कृतिक विविधता आदि विषयों की गहनता से जानकारी दी गई। सभी ने पूरे मनोयोग के साथ शिविर को सफल बनाया। मुझे उम्मीद है कि शिविर में मिला प्रशिक्षण दैनिक जीवन में काम आएगा और आप राष्ट्र निर्माण में बेहतर योगदान दे सकेंगे। इसके बाद शिविर के दौरान आयोजित ड्रिल कंप्टीशन, क्विज कंप्टीशन, भाषण प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता आदि में बेहतर कार्य करने वाले कैडेटों को मेडल देकर सम्मानित किया गया। संचालन ले. शशिमौलि त्रिपाठी ने किया। डिप्टी कैंप कमांडेंट ले. कर्नल भूपेंद्र सिंह, कैंप एड्जूटेंट कैप्टन बिंदू कुमार, ले. विमलेश सिंह, ले. शशिमौलि त्रिपाठी, ले. वाहिद अली, ले. आरएस यादव, एसएम एसपी गावली, एनसी ठकुरी, रमेश कुमार आदि सहित सैंकड़ों कैडेट उपस्थित रहे।