बरेली। कॉन्वेंट स्कूल की तर्ज पर बेसिक स्कूल अब बेसिक स्कूल की तर्ज पर आंगनवाड़ी सेंटरों को भी स्मार्ट बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। हालांकि अधिकांश बेसिक स्कूलों को स्मार्टता का मूर्त रूप दिया जा रहा है। उसी आधार पर अब आंगनवाड़ी केंद्रों को भी स्मार्ट बनाए जाने की तैयारी की जा रही है। शासन के निर्देश के बाद जिले में पांच आंगनवाड़ी सेंटरों का चयन किया जाएगा जो सबसे बेहतर होंगे। उन सेंटर पर बच्चों की पढ़ाई के साथ-साथ उनकी बौद्धिक स्थिति को भी सुधारने के साथ ही पोषाहार वितरण भी कराया जाएगा। जिले में लगभग 2832 आंगनवाड़ी केंद्र संचालित हैं। ज्यादातर अभी भी किराए की बिल्डिंग में चल रहे हैं। आंगनवाड़ी केंद्रों की दशा सुधारने के लिए सरकार प्रत्यनशील है। जिसको लेकर जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ एके सिंह को निर्देशित किया गया है कि जिले में चल रहे सेंटरों को सूचीगत कर निदेशालय को भिजवाए। सभी सीडीपीओ से रिकॉर्ड मांगा जा रहा है। इसके बाद शासन से बजट मुहैया होने के बाद आंगनवाड़ी केंद्रों को स्मार्टता का रूप देने की मंशा पूरी की जा सकेगी।।
बरेली से कपिल यादव