बरेली। कोरोना महामारी के चलते बंद चल रहे परिषदीय स्कूलों के बच्चे स्कूल बंद होने से घरों में ही कैद होकर रह गए है। बच्चों को विभिन्न गतिविधियों से जोड़े रखने के लिए परिषदीय स्कूलों में मेरी उड़ान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस संबंध में बेसिक शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने आदेश जारी कर दिए हैं। मेरी उड़ान प्रतियोगिता में मेरे अध्यापक और कोविड-19 से बचाओ विषय पर चित्रकला, लघु कथा लेखन और बेकार पड़ी सामग्री से क्राफ्ट का निर्माण करना है। महा सितंबर में मेरी उड़ान प्रतियोगिता मे जिले के ब्लाक शेरगढ़ के प्राथमिक विद्यालय सेढा की छात्रा के बनाए मॉडल को बेहद सराहा जा रहा है। प्राथमिक विद्यालय सेढा की कक्षा पांच की छात्रा काजल ने मेरे अध्यापक विषय पर एक मॉडल तैयार किया है। इस मॉडल में स्कूल के परिवेश के बारे में दिखाया गया है। यह मॉडल इतना खूबसूरत है कि पूरे प्रदेश के शिक्षक के ग्रुप पर धूम मची हुई है। सोशल मीडिया पर यह मॉडल बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। सभी ने छात्रा काजल को पुरस्कृत करने की बात कही है। बेसिक स्कूलों में बदलाव की स्थिति अब साफ नजर आ रही है। ऑपरेशन कायाकल्प के तहत हुए कार्यों में बदलाव के बाद स्कूलों का भौतिक परिवेश जहां सुंदर हो गया है वहीं अध्यापक भी मेहनत के साथ छात्रों को पढ़ाने में लगे है।।
बरेली से कपिल यादव