बरेली। परिषदीय और मान्यता प्राप्त स्कूलों मे एक से आठवीं तक की वार्षिक परीक्षा 11 से 15 मार्च तक होगी। एडी बेसिक विनय कुमार ने मंडल के सभी जिलों के बीएसए को परीक्षा संबंधी निर्देश जारी किए है। मंडल के बरेली, शाहजहांपुर, पीलीभीत और बदायूं जिले मे 12 लाख छात्र परीक्षा मे शामिल होगे। वही बरेली में 2432 विद्यालयों मे करीब 3 लाख 32 हजार से अधिक छात्र परीक्षा देंगे। परीक्षा से पहले 4 मार्च तक प्रश्नपत्रों की छपाई के बाद आठ मार्च तक इन्हें स्कूलों में वितरित किया जाएगा। 26 मार्च तक परीक्षाफल घोषित किया जाएगा। पिछले साल नवंबर में निपुण आकलन परीक्षा में शामिल हुए छात्र ही वार्षिक परीक्षा मे भाग लेंगे। मौखिक परीक्षा की प्रश्नोत्तरी विद्यालय स्तर पर प्रधानाध्यापक की देखरेख में तैयार कराई जाएगी। परीक्षा में लापरवाही होने पर कार्रवाई की जाएगी। इस संबंध में प्रधानाध्यापक, खंड शिक्षा अधिकारी और बीएसए को निर्देश दिए गए है। बीएसए संजय सिंह ने बताया कि फरवरी के अंत तक शासन से प्रश्न पत्र भेजे जाएंगे। इसके बाद प्रश्नपत्रों की छपाई करा कर सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप दी जाएगी। बताया कि कक्षा एक और दो की मौखिक और कक्षा तीन से आठ तक की परीक्षा लिखित होगी।।
बरेली से कपिल यादव