वाराणसी/पिंडरा- फूलपुर थाना परिसर में नवरात्र व दुर्गा पूजा के त्योहार को लेकर सोमवार को बुलाई गई पूजा समितियों और शान्ति समिति की बैठक बिना किसी सक्षम अधिकारी के संपन्न हुई।जिससे बैठक में उपस्थित लोगों में आक्रोश दिखा।
बैठक शामिल होने आए ग्राम प्रधान, पूजा समिति के अध्यक्ष व सदस्यों ने कहाकि जिस अधिकारियो से संबंधित बैठक थी वह उपस्थित तो हुए नही,जिससे समस्या जस की तस बनी हुई है। जबकि कायदे से एसडीएम, सीओ बीडीओ,एसडीओ विद्युत को उपस्थित होने चाहिए।जिससे समस्या का निराकरण हो सके।
बैठक में ताड़ी के आलोक चौरसिया ने पंडाल में विद्युत कनेक्शन लेने की प्रक्रिया जाननी चाही लेकिन कोई जबाव नही मिला। वही पिंडरा के ग्राम प्रधान रामू गुप्ता व कुवार के संजय जायसवाल ने तालाब की सफाई को लेकर बीडीओ के समक्ष मुद्दा उठाना चाहा लेकिन वह भी उपस्थित नही थे। कब और कहाँ मूर्ति विसर्जित करनी है वह भी नही तय किया गया। पूरी बैठक की कमान अकेले नवनियुक्त इंस्पेक्टर श्यामबाबू ने ही संभाले रखा। कोई चौकी इंचार्ज तक नही उपस्थित थे। जिससे कमेटी के लोगों में आक्रोश दिखा और कहाकि इस तरह की बैठक कत्तई न बुलाया जाय जिसमे कोई संबंधित अधिकारी न हो।
बैठक में गिरधर सेठ, मोहित गुप्ता, गुड्डू राजभर, विक्रमादित्य सिंह, गुड्डू यादव, संजय यादव, मुन्ना चौरसिया, जितेंद्र जायसवाल समेत लोग रहे।
रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय मण्डल कॉर्डिनेटर वाराणसी