बेटे पर संकट बताकर ठगों ने महिला के जेवरात उड़ाए

नवाबगंज, बरेली। जनपद के थाना नवाबगंज क्षेत्र मे दो ठगों ने एक महिला को अपनी बातों में फंसाकर उसके बेटे पर संकट होने की बात कहकर उसके जेवर अपने पास रख लिए। बाद मे वह उससे पीछे मुड़ कर न देखने और 11 कदम आगे जाकर वापस आने की बात कही। वह उनकी बात पर विश्वास कर जैसे ही 11 कदम आगे गई ठग जेवर लेकर फरार हो गए। महिला ने घटना की तहरीर दी है। थाना नवाबगंज क्षेत्र के बालपुर गांव की कृष्णा देवी पत्नी प्रेमपाल सिंह कस्बे में एक सर्राफ की दुकान पर आईं थीं। वहां से कस्बे में के एक रिश्तेदार को देखने के लिए उनके घर जा रहीं थीं। ब्लॉक कार्यालय के सामने उन्हें दो युवक मिले। इनमें से एक ने उनसे कहा कि माता जी मुझे पानी पीना है। जिसपर उन्होंने उसे 10 रुपये दिया लेकिन उसने नोट नहीं लिया। इसी बीच एक अन्य युवक वहां आया और उसने महिला के हाथ में पानी की बोतल देकर कहा कि उसे दे दो। महिला ने उसे पानी की बोतल दी तो दूसरे ने कहा कि आपका एक बेटा पहले खत्म हो चुका है दूसरे लड़के पर शाम तक संकट है। उसकी बात सुन कर वह घबरा गई। एक ठग ने महिला से कहा कि मातारानी गुस्सा हो जाएंगी नही तो अपना सामान मुझे देकर 11 कदम चलो। उसके झांसे में आकर महिला ने कान के कुंडल, दो अंगूठी और मंगलसूत्र के साथ ही 10 हजार रुपये और मोबाइल फोन एक पन्नी में रखकर उसे दे दिया। युवक ने कहा कि अब 11 कदम चलना, जब महिला 11 कदम चलने के बाद वापस आई तो ठग उसका माल लेकर फरार हो चुके थे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *