बरेली। जनपद के थाना किला क्षेत्र के अनाज व्यापारी के बेटे का दाखिला एमबीबीएस मे कराने का झांसा देकर 31 लाख रुपये की ठगी कर ली गई। पुलिस से शिकायत करने की चेतावनी देने के बाद ठगों ने 17 लाख रुपये लौटा दिए लेकिन 14 लाख रुपये वापस नही दिए। एसएसपी के आदेश पर किला थाने मे मुकदमा दर्ज किया गया है। थाना किला छावनी निवासी बबलू राठौर मूंगफली और अनाज का कारोबार करते है। वर्ष 2024 मे बबलू के बेटे संगम ने एमबीबीएस मे दाखिला लेने के लिए नीट की परीक्षा दी थी। इसके बाद बबलू राठौर के पास एक कॉल आई। कॉल करने वाले ने बताया कि वह बिहार के नवादा निवासी सुमित राज बोल रहा है। सुमित ने बंगलुरू के वैदेही मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर में संगम का दाखिला कराने का झांसा दिया। बबलू बंगलुरू गए तो वहां सुमित राज और मुवशार हुसैन मिले। इन लोगों ने पचास हजार रुपये नकद लिए और पांच लाख रुपये का डीडी रिसर्च सेंटर ले जाकर संजीव श्रीवास्तव नाम के शख्स को दिलवाया। इन लोगों ने बबलू से 3096500 रुपये ट्रांसफर करा लिए। बाद मे सीट फुल होने की बात कहकर हाथ खडे़ कर दिए। पुलिस से शिकायत की चेतावनी दी तो 17 लाख रुपये वापस कर दिए। लेकिन 1396500 रुपये नही लौटाए। रुपये मांगने पर टालमटोल कर रहे है। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने सुमित राज, मुवशार हुसैन और संजीव श्रीवास्तव के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी, धमकी देने और अमानत मे खयानत के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव