बेटी से फोन कराकर परिजनों ने प्रेमी को बुलवाया, पहुंचा तो खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो बायरल

फरीदपुर, बरेली। जनपद के थाना फरीदपुर क्षेत्र मे आधी रात मे समुदाय विशेष की प्रेमिका से बुलवाकर गोलगप्पे बेचने वाले प्रेमी को उसके परिवार वालों ने गांव वालों के साथ चौराहे पर खंभे से बांध दिया। फिर उसे तालिबानी सजा देते हुए लात-घूसों और डंडों से पिटाई कर लहूलुहान कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश मे जुटी है। झांसी के एक गांव का युवक फरीदपुर मे समुदाय विशेष बाहुल्य गांव भगवंतापुर मे रहकर गोलगप्पे बेचता था। इसी बीच गांव की ही समुदाय विशेष की युवती से उसके प्रेम संबंध हो गए और दोनों चोरी छिपे मिलने लगे। गांव के लोगों को इसकी जानकारी हुई तो युवती के परिवार वालों को बताया और फिर पंचायत कर उसे सबक सिखाने की योजना बनाई गई। शनिवार को आधी रात मे कई लोग युवती के घर इकट्ठे हुए और युवक को फोन करके मिलने के लिए बुलवाया। एक ग्राम प्रधान की मौजूदगी में प्रेमिका के परिजन और उसके समुदाय के लोगों ने तालिबानी सजा देते हुए युवक को खंभे से बांधकर लात-घूंसों व डंडों से बेरहमी से पीटकर लहूलुहान कर दिया। इस दौरान वहां खड़े होकर सैकड़ों लोग तमाशा देखते रहे। कई घंटे तक पिटाई के बाद युवक को छोड़ दिया गया और वह रात में ही अपना सामान लेकर झांसी चला गया। सोमवार को घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस मे खलबली मची तो इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह फोर्स के साथ भगवंतापुर गांव पहुंचे। वीडियो के आधार पर मारपीट करने वालों को चिह्नित कर दबिश दी लेकिन सभी फरार हो गए।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *