*लोटा डिब्बा बंद करो, शौचालय का प्रबंध करो।
बिहार /मझौलिया पश्चिम चम्पारण – तिरवाह क्षेत्र के महनवा रमपुरवा पंचायत में आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका तथा ग्रामीणों के साथ आंगनबाड़ी सेन्टर के बच्चों ने अपने पोषक क्षेत्रों में हर घर शौचालय निर्माण के लिए प्रभातफेरी निकाल कर लोगों को जागरूक किया।इस दौरान सभी ने नारा बुलंद करते हुए कहा कि आधी रोटी खायेंगे,शौचालय निर्माण करायेंगे।बेटी ब्यहे उस घर में ,शौचालय हो जिस घर में। लोटा डिब्बा बंद करो, शौचालय का प्रबंध करो।इस दौरान सभी ने सडक की साफ सफाइ तथा अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया।प्रभातफेरी मे आंगनबाडी सेविकाओं मे सुषमा कुमारी, सुनीला कुमारी, नेहा देवी, सविता देवी, सहायिका आरती देवी, जयमुन्नी देवी, रम्भा देवी, आदि के साथ छात्रों एवं ग्रामीणों की भागीदारी सराहनीय थीं ।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट