बरेली। जनपद के थाना हाफिजगंज क्षेत्र में प्रेमी के साथ शादी करने की जिद को आखिर मे युवती के माता-पिता ने मान लिया। साथ ही शादी की तारीख भी तय कर दी। लेकिन प्रेमी के परिजनों से ढाई लाख रुपए की डिमांड कर दी। जिसका विरोध करने प्रेमी के माता-पिता ने बेटी के साथ जमकर मारपीट की। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। वही इसकी सूचना मिलने पर पहुंचे प्रेमी और उसके परिजन युवती को अपने साथ ले गए और अस्पताल में भर्ती कराकर उसका इलाज करवाया। जिसके बाद पीड़िता ने थाने मे आरोपी माता-पिता के खिलाफ शिकायती पत्र दिया लेकिन कोई कार्रवाई नही हुई। जिसके बाद शनिवार को पीड़िता ने एसएसपी ने कार्रवाई की गुहार लगाई है। दरअसल थाना हाफिजगंज क्षेत्र के गुड़िया भीकमपुर गांव की रहने वाली खुशबू गंगवार और नवाबगंज थाना क्षेत्र के रिछोला किफायतउल्ला गांव निवासी अजय का प्रेम प्रसंग चल रहा था। साथ ही दोनो शादी करना चाहते थे। जिसके लिए युवती के पिता मोहनलाल और मां ममता इसके लिए तैयार नही थे। लेकिन रिश्तेदारों के समझाने पर वह शादी के लिए राजी हो गए और पांच सौ रुपए से तिलक रस्म के बाद शादी की तारीख तय हो गई। आरोप है कि उसके बाद खुशबू के माता पिता दबाव बनाने लगे कि वह अजय और उनके घर वालों से ढाई लाख रूपये दिलवाए तभी हम शादी करेंगे। लेकिन ऐसा करने के लिए खुशबू ने इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर बीती चार मार्च को युवती के मां और पिता ने उसे जमकर पीटा। जिसमे उसके पूरे शरीर पर कई गंभीर चोटे आई। इसकी जानकारी होते अजय और उसके परिवार के लोग पहुंच गए। जिसके बाद खुशबू को नवाबगंज के अस्पताल मे इलाज के लिए भर्ती कराया गया। साथ ही उसी रोज अजय ने खुशबू के साथ शादी भी कर ली। वही 11 मार्च को हाफिजगंज थाने मे मामले की शिकायत की गई लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके बाद पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।।
बरेली से कपिल यादव