बेटियां जनने पर निकाला, छह लोगों पर मुकदमा दर्ज

कैंट, बरेली। दहेज लोभियों ने बेटियां जनने पर महिला को घर से निकाल दिया। इससे पहले कई बार गर्भ मे भ्रूण की जांच करवाकर गर्भपात करके भ्रूण हत्या करवाई। एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरए बाजार निवासी बरखा कोहली पुत्री स्वर्गीय राजकुमार ने बताया कि उसकी शादी फर्रुखाबाद निवासी चनजीत कोहली के साथ नौ साल पहले हुई थी। महिला ने एक बेटी को जन्म दिया। बेटी पैदा होते ही ससुराल वाले ज्यादा प्रताड़ित करने लगे। महिला कई बार गर्भवती हुई। गर्भ मे ही भ्रूण जांच करवाकर तथा जांच मे बेटी होने पर गर्भपात कराकर भ्रूण की हत्या करवा देते। महिला ने दूसरी बेटी को जन्म दिया। इसके बाद उपरोक्त ससुराल वालों ने महिला को पीटकर तथा 10 लाख रुपए की मांग करते हुए घर से निकाल दिया। महिला ने मामले की शिकायत की एसएसपी के आदेश पर कैंट पुलिस ने पति चनजीत, सास बीना, देवर जयसपाल उर्फ जस्सी, गीता, रेनू व सूरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *