चन्दौली- खबर चन्दौली जनपद के बबुरी थाना क्षेत्र से जहां एक बेकाबू हाथी ने एक व्यक्ति को उठाकर पटक दिया जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई । आनन-फानन में परिजनों से जिला चिकित्सालय ले गए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही हांथी बिदक गया और कड़ी मशक्क्त के बाद हाथो को काबू किया गया पुलिस ने हाथी के महावत को गिरफ्तार कर लिया है दरसल जौनपुर जनपद के सिकरारा खपड़हा निवासी अशोक तिवारी की दो हाथी के साथ तीन महावत पिछले कई दिनों से बबुरी कस्बे में स्थित पावर हाउस के बगल में रह रहे थे । हाथियों से वे लोग आसपास के गांव में जाकर लोगों को हाथी पर बैठाकर मनोरंजन कर पैसे लेते थे । आज शाम परनपुरा गांव में लोगो को हाथी पर बैठाकर मनोरंजन कर रहे थे कि एकाएक हाथी बौखला गई और अनियंत्रित हो गई और पास खड़े रमाशंकर वर्मा को सुड में उठा कर सड़क पर पटक दिया । जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गयी । घटना होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई मौका देख कर हाथी पर बैठा कोचवान हाथी से उतरकर फरार हो गया आनन फानन में आसपास के लोग रमाशंकर को निजी साधन से जिला चिकित्सालय चन्दौली ले गए | जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद हाथी को लेकर दूसरा कोचवान कोनिया बाग जा पहुंचा । इधर सूचना मिलते ही बबुरी थाने की पुलिस और उप जिलाधिकारी सदर हीरालाल व सीओ चकिया कुंवर प्रभात मौके पर पहुंच गए | उन्होंने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया । वही उपजिलाधिकारी ने बताया की एक महावत को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृतक के परिजनों को सर्वहित बीमा योजना के तहत पांच लाख का मुआवजा दिया जाएगा |
रंधा सिंह चन्दौली