भुता, बरेली। भुता – बीसलपुर रोड पर अहिरोला चौराहा के पास बाइक सवार दो युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों को जिला अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों दोनों को ने मृत घोषित कर दिया। चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में लेकर चालक को खोज रही है। थाना क्षेत्र के ग्राम सिमरा बहोरनगला निवासी अनिल कुमार (35 ) और रामशरण (25) मंगलवार शाम को अपनी ससुराल जल्लापुर थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत जन्मदिन की दावत में गए थे। वहां से रात लगभग 10:00 बजे बाइक से घर को लौट रहे थे। उसी समय भुता बरेली मार्ग पर ग्राम अहिरोला चौराहा के पास बरेली की तरफ से तेज गति से आ रहे ट्रक ने बाइक मे टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार अनिल कुमार और पीछे बैठा रामशरण गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। अचानक हुई मौत पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। चालक की तलाश कर रही है। पुलिस ने दोनों का शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । अनिल कुमार के तीन बेटे और मृतक रामशरण के एक बेटा है। दोनों मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण करते थे। दोनों की मौत से उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया।।
बरेली से कपिल यादव