बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। बेंगलूरू मे काम करते समय पांच मंजिली बिल्डिंग से गिर जाने से फतेहगंज पश्चिमी के बेल्डर की मौत हो गई। सूचना पर वहां पहुंचे रिश्तेदार शव घर ला रहे है। ईद से पहले बेल्डर की मौत से घर में कोहराम मच गया है। फतेहगंज पश्चिमी कस्बा निवासी शाकिर बेंगलूरू में बेल्डिंग का काम करते थे। सोमवार को वह वहां पांच मंजिली बिल्डिंग पर काम कर रहे थे। काम करते समय वह नीचे गिर गए। इससे शाकिर (40 साल) की मौत हो गई। ईद से पहले शाकिर की मौत की सूचना पर घर में कोहराम मच गया। परिजनों की सूचना पर रिश्तेदार मौके पर पहुंच गए। बेंगलूरू पुलिस ने शव का पीएम कराया। रिश्तेदार शव लेकर सोमवार की रात में फतेहगंज पश्चिमी को रवाना हो गए। चुरई दलपतपुर निवासी उनके रिश्तेदार अख्तर हुसैन सैफी ने बताया कि ईद के 10 दिन बाद शाकिर की बहन की शादी होनी है। शाकिर ईद पर घर आने वाले थे। उनकी मौत से ईद की सारी तैयारियां धरी की धरी हर गई।।
बरेली से कपिल यादव