बरेली/फतेहगंज पश्चिमी -नगर और आसपास क्षेत्र में बने बूथों पर नौनिहालों को पोलियो खुराक पिलाई गई। पोलियो दिवस का शुभारंभ गांव पनबडिया के बूथ पर बच्चे को दवा पिलाकर किया।बता दें कि नगर के 136 और आसपास क्षेत्र में बूथों के अलावा 13 ट्रांजिस्ट बूथ हैं।रविवार को आयोजित हुए पोलियो दिवस पर इन बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई। नगर व गांव सहित बच्चों ने पोलियों की खुराक पी।इस दौरान कस्वे में बने बूथो पर तथा गांवो में प्राथमिक विद्यालयों में बने बूथों पर बच्चों को दवा पिलाई गई।सीएचसी अधीक्षक डॉ सुरेंद्र कुमार ने बूथों का निरीक्षण किया।इस मौके पर डॉ राजेश श्रीवास्तव,कपिल यादव,लक्ष्मी श्रीवास्तव,अखिलेश कुमारी,लक्ष्मी श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
-बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट