आंवला, बरेली। आंवला भमोरा रोड पर इफको मेन गेट के समीप बुलेट ने टेंपो मे टक्कर मार दी। जिससे टेंपो मे बैठी एक महिला की गोद मे बैठे बच्चे की मौत हो गई। मौके से बाइक सवार फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने इफको टाउनशिप जाने वाले रोड पर बच्चे का शव रखकर जाम लगा दिया। सीओ नितिन कुमार के कार्रवाई करने के आश्वासन के बाद जाम खुल सका। अंजू पत्नी छोटे लाल ने बताया कि वह अपने मायके हरूनगला आई थीं, उसे बेटे का मुंडन कराना था। गुरुवार दोपहर दो बजे तीन माह के मासूम बेटे के साथ रामनगला गांव के एक टेंपो में बैठकर ससुराल गिरधारीपुर इज्जतनगर बरेली जा रही थी। इफको मेन गेट के समीप सामने से तेजरफ्तार एक बुलेट बाइक सवार ने टेंपो मेंटक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि टेपों क्षतिग्रस्त हो गया। बाइक सवार भी गिर गया लेकिन इससे पहले की लोग उसे पकड़ पाते वह बाइक लेकर भाग गया। अंजू मां की गोद मे बैठा मासूम अनमोल की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। परिजन उसे भमोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अंजू के दो बेटे है। इसमे बड़ा वैभव घर पर था। इस पर परिजन उसे घटनास्थल पर ले आए और मृत बच्चे के साथ इफको टाउनशिप गेट पर सड़क पर बैठकर हंगामा करने लगे। वही आंवला सीओ नितिन कुमार ने परिजनों व ग्रामीणों को बाइक सवार के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। बताया कि बाइक सवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है तब जाकर परिजन माने और जाम खुल सका। पुलिस ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम को भेजा है। भमोरा पुलिस मृतक के परिजनों और बाइक चालक को थाने ले गई। सीओ नितिन कुमार ने बताया कि मृतक के मौसा बिलौरी के अनूप शर्मा की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की रही है। परिजन इफको टाउनशिप रोड पर बैठे रहे जबकि आंवला-भमोरा मार्ग पर वाहनों का संचालन होता रहा। परिजनों का आरोप रहा कि सुरक्षा कर्मी चाहते तो बाइक चालक को पकड़ सकते थे लेकिन उन्होंने उसे मौके से भागने दिया। वे बाइक चालक को पकड़कर घटनास्थल पर लाने की मांग करने लगे। पुलिस ने उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह हंगामा करते हुए बिना कार्रवाई किए मानने को तैयार नही हुए।।
बरेली से कपिल यादव
