बुराई पर अच्छाई की हुई जीत, श्रीराम ने किया अहंकारी रावण का वध, धू धू कर जला रावण का पुतला

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। विजय दशमी का पर्व क्षेत्र मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बुराई पर अच्छाई की जीत के साथ पर कुंभकरण मेघनाथ के साथ रावण के पुतले का दहन किया गया। देखते ही देखते पुतला धू धू कर जल गया। आपको बता दें कि नगर फतेहगंज पश्चिमी मे चल रही रामलीला मैदान मे दशहरा के मेले राम और रावण के संग्राम को देखने खूब भीड़ जुटी। मंगलवार को शाम की समय पहले कुंभकरण, फिर मेघनाथ उसके बाद रावण के रामलीला मंचन के समय सजीव पात्रों ने राम ने रावण का वध एक साथ 31 तीर छोड़कर करीब आठ बजे कर दिया। इसके बाद रावण के पुतले का दहन किया गया। मंच पर कलाकारों ने श्री राम और रावण युद्ध का मंचन किया। शाम साढ़े आठ बजे श्री राम का रूप धारण किए कलाकार ने अग्निबाण चढ़ाकर रावण के पुतले का दहन किया। पुतले में आग लगते ही वह धू धू कर जलने लगा। आसपास मौजूद भक्तों के द्वारा जय श्रीराम के नारे लगाने से वातावरण गुंजायमान हो गया। रावण के दहन का धमाका जैसे ही हुआ। भीड़ उसकी लकड़ी नुमा अस्थियां लेने के लिए टूट पड़ी। मेले में आसपास के गांव कुरतरा, अगरास, खिरका, ठिरिया खेतल, चिटौली, रहपुरा जागीर, मीरापुर, मढौली आदि गांव के लोग ट्रैक्टर ट्राली, चौपहिया, दोपहिया वाहनों से पहुंचे। मेले में लगे तरह तरह के स्टालों, दुकानों से लोगो ने रिकार्ड खरीददारी की। वही बच्चो और बड़ो ने झूला झूलकर खूब लुत्फ उठाया। मेले मे शांति व्यवस्था बनाने के लिए फतेहगंज पश्चिमी के अलावा कई थानों की पुलिस बल तैनात रही। एक प्लाटून पीएसी और फायर बिग्रेड भी मौजूद रही। एसडीएम मीरगंज, सीओ हर्ष मोदी और थाना प्रभारी ललित मोहन, चौकी इंचार्ज महेंद्र प्रताप मौजूद रहे। इस अवसर पर मेला अध्यक्ष अनिल कुमार गुप्ता उर्फ अन्नूलाला, मेला मंत्री महिपाल सिंह, सुनील पांडे, चक्रवीर सिंह चौहान, पूर्व चैयरमैन सरजू यादव, कृष्णपाल मौर्य, प्रेम प्रकाश गर्ग, पंकज शर्मा, संजय चौहान सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *