झाँसी। नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित 17 से 20 मई प्रथम एशिया अंतर्राष्ट्रीय कुंग फू वुसु प्रतियोगिता में अन्डर 19 65-70 किलोग्राम वर्ग में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्र एवं एनसीसी के कैडेट जितेन्द्र पाल जैक्सन ने स्वर्ण पदक जीतकर अपने जिले, राज्य एवं देश का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि के पश्चात उनके विश्वविद्यालय पुर्नागमन पर छात्रों के द्वारा ढोल नगाडे के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात उनके द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई के स्मारक पर माल्यार्पण किया गया। देश के गौरव व बुन्देलखन्ड के लाल के स्वागत के इस शुभ मौके पर ITHM के प्रमुख श्री सुनील कुमार काबिया जी, हेमंत चन्द्ररा जी, हिमांशु नेगी, धीरेन्द्र मिश्रा, उमेश, अनिल ,पीयूष, स्वयंवर, बसंत ,शुभम ,करन, लकी ,आयुष आकाश ,नरेश कुमार,अमन खान, अनुज, सुर्याश, संदीप आदि छात्रो ने उनका माल्यार्पण कर मुंह मीठा कराया और बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा (झांसी)