फरीदपुर, बरेली। बुद्ध पूर्णिमा पर रामगंगा मे स्नान के दौरान डूबे बालक का शव मंगलवार को मिल गया। पुलिस ने बालक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। गमगीन माहौल मे बालक के शव का अंतिम संस्कार किया गया। पूरे गांव मे मातम का माहौल है। आपको बता दें कि थाना फरीदपुर क्षेत्र के गांव साजनपुर के योगेश पांडे का 12 वर्षीय बेटा अभिनव पांडे उर्फ देव बुद्ध पूर्णिमा पर परिजनों के साथ चौबारी के रामगंगा घाट पर गया था। बालक बच्चों के साथ गंगा मे स्नान कर रहा था। इसी दौरान वह लापता हो गया। गोताखोरों ने घंटों बालक को खोजा, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। परिजनों ने सुभाषनगर थाने मे अज्ञात लोगों के खिलाफ बच्चे का अपहरण करने के आरोप का मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस की दो टीम अभिनव की तलाश कर रही थी। जबकि एक टीम नदी मे गोतखोर उतारकर तलाश कर रही थी। मंगलवार को कुछ लोगों ने बालक का शव उतराता हुआ दिखाई दिया। सूचना मिलते ही परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने जैसे ही अभिनव का शव देखा घाट में चीख-पुकार मच गई। वही अभिनव की तलाश के लिए बड़ी संख्या मे ग्रामीण भी घाट पर थे। उसका शव देख सभी के आंसू निकल आए। सुभाषनगर पुलिस ने शव कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेजा। दोपहर बाद परिवार के लोग बच्चे का शव लेकर गांव पहुंचे तो हर घर मे मातम छा गया। रिश्तेदारों ने बताया कि अभिनव इकलौता बेटा था। फिलहाल अभिनव का शव मिलने से पूरे गांव व्याकुल हो उठा।।
बरेली से कपिल यादव
