बरेली। जिले मे स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंटलाइन वर्कर्स के बाद तीसरे चरण के टीकाकरण एक मार्च से शुरू हो चुका है। इसमें 45 साल से अधिक उम्र के गंभीर मरीजों व 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त टीके लगाए जाने है। ये टीके निजी अस्पतालों में भी उपलब्ध कराए जाएंगे जो 250 रुपये देकर लगवाए जा सकेंगे। सभी के लिए को-विन एप, आरोग्य सेतु या वेबसाइट (कोविन डाट जीओवी डाट इन) पर पंजीकरण कराना होगा। हालांकि पहले दिन स्पाट पंजीकरण की सुविधा विभाग ने मुहैया कराई है लेकिन भविष्य में लाखों लाभार्थियों का पंजीकरण करना विभाग के लिए आसान नहीं होगा, इसलिए लाभार्थी को स्वयं ही पंजीकरण के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए है। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. आर.एन. सिंह ने बताया कि जिले मे 45 से 59 वर्ष आयु के गंभीर मरीज व 60 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को कोरोना का टीका लगाया जाना है।इतनी बड़ी आबादी के लिए टीकाकरण आसान नही। इसलिए पंजीकरण के जरिए ही टीकाकरण के लिए अप्वाइंटमेंट मिलेगा। बताया कि टीका लगवाने के लिए सरकार द्वारा जारी लिंक पर घर बैठे ही पंजीकरण करवाया जा सकेगा। शहरी क्षेत्र में 60 प्रतिशत पहले से पंजीकृत और 40 प्रतिशत तुरंत पंजीकृत लोगों को टीका लगाया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र में 50 प्रतिशत तुरंत पंजीकृत किए गए लोगों और 50 प्रतिशत पहले से पंजीकृत लोगों का टीकाकरण होगा। प्राइवेट अस्पताल में जितने भी टीकाकरण होंगे। उसके लिए पहले से पंजीकरण कराना आवश्यक होगा। बीमार व्यक्तियों को टीका लगवाने के लिए बीमारी का प्रमाण पत्र लाना जरूरी होगा। जिसका प्रारूप सरकार द्वारा जारी किया गया है। उस प्रारूप को टाइप करवा कर रजिस्टर्ड मेडिकल प्रैक्टिशनर द्वारा सत्यापित करवा कर टीकाकरण केंद्र में देना होगा। टीकाकरण से पहले सबसे पहले एप या वेबसाइट पर जाएं। एप या वेबसाइट पर मोबाइल नंबर डालें। फिर ओटीपी प्राप्त कर एंटर करें, एकाउंट बनाएं। उसके बाद नाम, आयु, लिंग का विवरण दर्ज कर आधार कार्ड आदि अपलोड करे। फिर 45 वर्ष से अधिक व्यक्ति डाक्टर का सर्टिफिकेट अपलोड करे। इसके बाद केंद्र का चयन कर तिथि डाले। एप या वेबसाइट पर एक मोबाइल नंबर पर चार लोगों के लिए अप्वाइंटमेंट ले सकते है। कोई परेशानी होने पर काल सेंटर नंबर 1507 पर संपर्क करे।।
बरेली से कपिल यादव