बरेली। जनपद मे 27 मई को थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे एक बुजुर्ग महिला को बंधकर बनाकर दो बदमाशों ने घर मे घुसकर बंधक बनाकर लूटपाट की थी। दो दिन गुजर जाने के बाद आज तक बदमाश पुलिस के हाथ नही चढ़े है। हालांकि बदमाश घटना को अंजाम देने के बाद सीसीटीवी में कैद हो गए। हालांकि पुलिस चौराहे से निकले रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। मामले में एफआईआर लिखने के बाद कुछ संदिग्धों को हिरासत मे भी लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। थाना इज्जतनगर के सैनिक कॉलोनी निवासी महिला अवधेश सोमवार दोपहर को घर मे थी। ब्रेड का कारोबार होने से अक्सर ग्राहकों का आना-जाना होता है। बदमाशों ने इसी का फायदा उठाकर कस्टमर बनकर घर का गेट खटखटाया। उनके गेट खोलते ही बदमाश धक्का देकर अंदर घुस गए। अवधेश के हाथ पैर बांधकर बंधक बना लिया। फिर सोने की चेन, कुंडल, मोबाइल व 10 हजार रुपये लूट लिये। विरोध करने पर सिर व चेहरे पर ईट से हमला कर दिया। दूसरे कमरे में रखी अलमारी पर जब बदमाशों की नजर पड़ी तो वह महिला को खींचकर उस कमरे में ले गए, लेकिन चाबी न मिलने व वक्त लगने पर बदमाशों ने जोखिम नहीं लिया। महिला को कमरे में बंद कर भाग खड़े हुए। उसके बाद पुलिस जल्द घटना का खुलासा करने का दावा कर रही थी। लेकिन आज तक वह दोनों बदमाशों को पकड़ नही पाई है।।
बरेली से कपिल यादव