बरेली। मौसम मे बदलाव और मच्छरों के प्रकोप के बीच बुखार का हमला तेज हो गया है। गुरुवार को जिले में बुखार के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से बुखार प्रभावित इलाकों में शिविर लगाकर लोगों की मलेरिया और डेंगू जांच की जा रही है। गुरुवार को बारिश के बीच कई गांव में शिविर लगाया गया। कस्वा शेरगढ़, फतेहगंज पश्चिमी, नवाबगंज, फरीदपुर के प्रभावित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची। शिविर लगाकर बुखार के मरीजों की स्क्रीनिंग की गई। कई मरीजों में मलेरिया के लक्षण मिले। उनकी किट से मलेरिया जांच की गई। दो मरीजों में मलेरिया संक्रमण की पुष्टि हुई है।।
बरेली से कपिल यादव