झाँसीl भीषण गर्मी में बुंदेलखंड में जनता पानी की समस्या से जूझ रही है l कई क्षेत्र ऐसे हैं जहां लोग पानी की एक-एक बूंद के लिए तरस रहे हैंl ग्रामीण लोग रो रहे हैं, पलायन करने के लिए
मजबूर हैंl इस समस्या को हल करने का प्रयास करूंगाl यह बात दिल्ली NSUI के प्रदेश महासचिव गगन प्रीत सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा l
उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बुंदेलखंड के युवाओं में काफी जोश हैl यदि युवा अपने जोश का सहयोग करें तो बुंदेलखंड का विकास हो सकता हैl उन्होंने कहा कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में अनेकों कोर्स हैंl बुंदेलखंड के युवा दिल्ली आए वहां आकर विभिन्न कोर्सों की पढ़ाई करेंl शिक्षा अर्जित कर बुंदेलखंड में आकर यहां का विकास करेंl उन्होंने कहा कि मैं बुंदेलखंड की युवाओं को हमेशा आगे बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहूंगाl
यह बात उनहोंने अपने पिता हरविंदर कौर द्वारा हँसारी में संचालित मेट्रो हॉस्पिटल पर कहीl
रिपोर्ट: उदय नारायण कुशवाहा झांसी