कुशीनगर- जनपद के तमकुही विकास खण्ड अन्तर्गत अवस्थित रमाशंकर जी बर्नवाल मेमोरियल शैक्षिक संस्थान सोन्दिया बुजुर्ग, कुशीनगर में बोर्ड परीक्षा दे रही बालिकाओं मे से बीस बालिकाओं ने परीक्षा छोड़ दी।
केन्द्र व्यवस्थापिका सरस्वती सिंह ने बताया कि आज कुल सात कमरों में सी०सी०कैमरों एवं वायस रिकार्डर की कड़ी निगरानी में परीक्षा हेतु पंजीकृत कुल 161 बालिकाओं के सापेक्ष कुल 141 बालिकाओं ने गणित विषय की परीक्षा दी जबकि 20 बालिकाओं ने परीक्षा छोड़ दी।
वहीं परीक्षा देकर केन्द्र से बाहर आने पर अर्चना, ममता, आराधना, प्रमिला आदि बालिकाओं ने प्रश्नपत्र को सामान्य स्तर का बताते हुए अच्छे अंक मिलने की उम्मीद जताई।परीक्षा सम्पन्न कराने में लव कुमार, हरिशंकर, सुबाष सिंह, नन्द कुमार तिवारी, यशपाल सिंह, गुंजन पाण्डेय, कुमारी ममता सिंह, माधुरी सिंह के साथ साथ बेसिक शिक्षा विभाग के नरेन्द्रनाथ मिश्र, संदीप कुमार, कृपाशंकर प्रसाद आदि शिक्षक उपस्थित रहे।
रिपोर्टर- कुशीनगर से जटाशंकर प्रजापति
बीस बालिकाओं ने छोड़ी हाईस्कूल गणित की परीक्षा
