बीपीएल परिवार की महिलाओं को राज्य सभा सांसद ने की गैस वितरण

वैशाली(पातेपुर)- राज्यसभा सांसद सह कटिहार मेडिकल कॉलेज के संस्थापक चेयरमैन डॉ. अशफाक अहमद करीम ने कहा कि शिक्षा, जागरूकता के अभाव में ग्रामीण क्षेत्र के लोगो को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है। उनके हिस्से का माल अफसर, कर्मचारी, दलाल-बिचौलिये उड़ा ले जा रहे है। रविवार को वे कोठिया बाजार में खुले भारत गैस एजेंसी ग्रामीण का उद्घाटन करने के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर भी शिक्षा की ही वकालत करते हुए कहा कि पढ़ा-लिखा लोग ही संसाधन-सुविधाओं का उपभोग कर सुखद जीवनयापन करता है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई हो वह कल्याण की योजना तो लागू करता है पर उसका लाभ निचले स्तर तक नहीं पहुंच पाता। उन्होंने कहा कि जब तक गांव खुशहाल नहीं होगा देश में खुशहाली आ ही नहीं सकती। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित क्षेत्र के स्थानीय जनप्रतिनिधियों को खासकर संबोधित करते हुए कहा कि जातीय, राजनीतिक या कोई भी भेदभाव, पूर्वाग्रह छोड़कर गरीब, वंचितों को उनका हक, सरकारी योजनाओं का लाभ देने, दिलवाने में विशेष भूमिका निभाएं। इस मौके पर उन्होंने अपने हाथ से 10 बीपीएल परिवार की महिलाओं को गैस कनेक्शन का पेपर, चूल्हा दिया। ग्रामीण क्षेत्र में गैस की एजेंसी खुलने पर उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए संचालक मो. सबा करीम को बधाई दिया। इस मौके पर पूर्व मुखिया आगा अनवर मसऊद, मुखिया ललित राय, बलिगांव थानाध्यक्ष मनोज कुमार, मो.मुन्ना, डॉ. शमशाद, डॉ. गया प्रसाद साह, मुखिया धर्मेन्द्र कुमार सुमन, सरपंच राजनारायण साह, राजद नेता इकबाल शमी, मनोज पासवान, डॉ. उपेन्द्रनाथ झा, बैजनाथ पासवान, कुमार मुकेश सोनी आदि स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य बड़ी संख्या में उपस्थित थे।।

शराफ़त खान, महुआ- वैशाली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *